आशियाना बैरन बाजार रायपुर में मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

रायपुर। जमीअत अहले हदीस और ILS हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 सितंबर 2025 रविवार को एक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन “आशियाना” बैरन बाजार रायपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने जा रहा है । जिसमे ILS हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगो का मुफ्त इलाज करेंगे, इस शिविर में रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, HbA1c, थॉयरॉइड जांच, लिवर स्कैन, बोन मेरो डेंसीटोमेंट्री, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल जांच, आदि की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा । इस शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर जावेद परवेज़ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अजीत मिश्रा गैस्ट्रो सर्जन, डॉक्टर राहुल शाह अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राकेश सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर मनीषा शर्मा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ , विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस शिविर में लोगो का भाग लेना इस तौर पर भी लाभप्रद रहेगा की अगर भविष्य में किसी को कोई गंभीर बीमारी के फलस्वरूप ILS हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाना पड़े तो इस शिविर में भाग लेने की वजह से उन्हें भविष्य में हॉस्पिटल की तरफ विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी । इसलिए सब रायपुर वासियो से अनूरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं । इस शिविर हेतु अपना पूर्व पंजीयन आप श्री इम्तियाज़ खुर्शीद 9826878656, श्री ज़िया आफताब 99930886865, श्री क़ाज़ी अशाज़ 7999351041, पर सम्पर्क करके करवा सकते है ।

