छत्तीसगढ़ की महिला अंडर-19 टीम की कमान महक नरवासे सम्हालेगी

00 छत्तीसगढ़ की महिला अंडर-19 घोषित टीम में राजनांदगांव की चार खिलाडिय़ों का चयन00 मुंबई में खेलेगी टी-20 ट्रॉफी 2025-2
राजनांदगांव। मुंबई में 26 अक्टूबर से आयोजित होने वाली महिला अंडर-19 टी-20 बीसीसीआई ट्रॉफी 2025-26 के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने महिला अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ की घोषित टीम में राजनांदगांव की 4 खिलाडय़ों को शामिल किया गया है।साथ ही राजनांदगांव की महक नरवासे को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम के चयनित खिलाडिय़ों को निर्देश दिया गया है कि वे होटल किंग्सवे कॉन्टिनेंटल, रायपुर में रिपोर्ट करें। सभी खिलाडिय़ों को अपना आधार कार्ड, रंगीन पोशाक और किट बैग साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, रायपुर के स्थानीय खिलाड़ी दोपहर 2 बजे तक आरडी ग्राउंड में अभ्यास सत्र के लिए रिपोर्ट करेंगे।घोषित टीम इस प्रकार है : आकांशा रानी,अर्चिता मिस्त्री,भाविका साहू,चांद चेलक (विकेटकीपर),दीपिका भगत जपनीत कौर जस्स,महक नरवासे (कप्तान),मिताली नरेटी,मोनिका श्रीवास,पलक सिंह,शांति बघेल शिविका अग्रवाल,शेख नाजिया (विकेटकीपर),श्रेया श्रीवास सिलमनी कंडुलना ,यति शर्मा।राजनांदगांव जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम में जिले की चार महिला खिलाडिय़ों — जपनीत कौर जस्सल, महक नरवासे (कप्तान), मिताली नरेटी और शिविका अग्रवाल के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा उम्मीद जताई कि वे आगामी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगी।राजनांदगांव जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी और सचिव योगेश बागड़ी ने संयुक्त रूप से कहा कि “राजनांदगांव की प्रतिभाशाली बेटियाँ लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। टीम की कप्तान महक नरवासे हैं जिनका चयन विगत दिनों भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 में अंतिम 25 खिलाडिय़ों में किया गया है उनका चयन जिले के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी मुंबई में होने वाले टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।”खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की बेटियाँ क्रिकेट के मैदान में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। यह हर उस परिवार के लिए प्रेरणा है जो बेटियों को आगे बढ़ाने का सपना देखता है। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी है।




