मित्रगण समिति बीरगांव के सदस्यों ने श्री राम चौक पर मृतकों को दी श्रद्धांजलि


आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
रायपुर ।हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चाय मित्रगण बिरगांव समिति के सदस्यों ने श्री राम चौक पर एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपने रोष को प्रकट किया।
मित्रगण सदस्यों के अध्यक्ष शेषनाथ तिवारी ने ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें भी उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। सभी ने एक सुर में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अब और बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और देश की एकता और अखंडता के लिए हर कदम उठाया जाएगा। श्रद्धांजलि देने में उपस्थित सदस्य रहे,जय भगवान शर्मा,विजयेंद्र शर्मा,आनंद किशोर शाह,संजय यादव, श्याम अग्रवाल ,संतोष पांडे सुबोध वर्मा ,विनोद पांडे, कृष्ण मोहन चौबे ,मनोरंजन शुक्ला ,राजेश सिंह नंद जी सिंह ,दीनदयाल अग्रवाल शशि नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे