छत्तीसगढ़

रानी लक्ष्मीबाई वार्ड-10 के छाया पार्षद लक्ष्मण सेन के नेतृत्व में जोन- 9 में जलापूर्ति नियमित ना होने पर दिया ज्ञापन

रायपुर । विगत कुछ दिनों से मोवा पानी टंकी से नियमित जल आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं जिससे वार्ड के हर मोहले में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही ही जैसे प्रेम नगर, बब्बू प्लाट,कुष्ठ बस्ती, वीवी विहार, कांपा, पुरानी बस्ती, सतनामी पारा के अलावा जोन क्रमांक 9 अंतर्गत सभी क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है । लगातार पार्षदों के पास शिकायत के बावजूद समश्या का हल नही हो पा रहा है जबकि वर्तमान में बरसात का मौसम है व इस वर्ष बारिश भी अधिक हुई है ऐसे समय पानी की जलापूर्ति का नियमित न होना निगम की विफलता साबित करता है एवं वार्ड पार्षद व जोन 9 के अधिकारियों की लापरवाही साबित करता है ।

ADs ADs

प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, महासचिव प्रदुमन शर्मा व शहर अध्यक्ष पुनारद निषाद ने कहा की हाशयस्पद बात ये है कि निगम पार्षद भाजपा के महापौर भाजपा से विधायक भाजपा से सरकार भाजपा की उसके बावजूद भाजपा के पार्षदों के द्वारा आज अपनी नाकामी छुपाने नगर निगम का घेराव करने की नौटंकी करते नजर आए इसका मतलब साफ है कि चौपल इंजन की सरकार की निगम प्रशासन नही सुन रहा है ।

रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के छाया पार्षद लक्ष्मण सेन एवं छाया पार्षद विजय देवांगन आम आदमी पार्टी ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाया है जोन क्रमांक 9 के द्वारा प्राइवेट कालोनियों में जल आपूर्ती निरंतर जारी है लेकिन वही दुर्भाग्य की बात है कि उसी नगर निगम के जोन के द्वारा मध्यम परिवार व निचली बस्तियों में निवास करने वालो को जल आपूर्ती नियमित नही कर पा रही है लक्ष्मण सेन ने कड़े शब्दों में कहा कि इस प्रकार की दोहरी पालिसी नही चलेगी

आज के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, लोकसभा महासचिव प्रदुमन शर्मा, लोकसभा उपाध्यक्ष इमरान खान, शहर अध्यक्ष पुनाराद निषाद, यूथ विंग जिला अध्यक्ष व छाया पार्षद लक्ष्मण सेन, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, छाया पार्षद विजय देवांगन सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button