छत्तीसगढ़

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना

रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में भी तेजी आने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के जिलों में 17 जुलाई को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश तथा वज्रपात की प्रबल संभावना है। लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था। सबसे कम न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 21.0 डिग्री रिकार्ड किया गया।यहां हुई इतनी बारिशरामानुजगंज में 120 मिमी बारिशचलगली में 110 मिमी बारिशसुहेला में 100 मिमी बारिशदौरा कोचली में 100 मिमी बारिशरामचंद्रपुर और तखतपुर में 90-90 मिमी बारिशकुसमी और बलरामपुर में 80-80 मिमी बारिश दर्ज की गईअधिकांश स्थानों पर 50 मिमी से कम बारिश दर्ज की गईयह बना हुआ है सिस्टमदक्षिण-पश्चिम बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित एक निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण लगभग 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है। इसके अलावा मानसून द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान, ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम बिहार, पुरुलिया, कोंटई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है।बता दें कि, इससे अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ADs ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button