छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 : रायपुर टाउन हॉल में भव्य फोटो प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित ऐतिहासिक टाउन हॉल में रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह फोटो प्रदर्शनी 21 अगस्त तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

ADs ADs ADs

प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और राज्य निर्माण की यात्रा से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही, डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से समसामयिक घटनाओं का स्लाइड शो भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी, आमजन और प्रबुद्धजन प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं। 

प्रदर्शनी में बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें आज रायपुर शहर के विभिन्न छात्रावासों और विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने राज्य निर्माण से लेकर सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। मठपुरैना आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र फैजल ने 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए।आवासीय बालिका छात्रावास की कक्षा 8वीं की छात्रा नम्रता  ने 11 प्रश्नों के सही उत्तर देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

महाराणा प्रताप नयापारा छात्रावास के कक्षा 8वीं विद्यार्थी  राहुल साहू  ने भी 10 प्रश्नों का सफल उत्तर दिया।गंजपारा आवासीय बालक छात्रावास के छात्र समीर जांगड़े ने 9 प्रश्नों का सही उत्तर दिया। समीर राज्य स्तरीय हॉकी खिलाड़ी भी हैं। छत्तीसगढ़ शासन एवं जनसंपर्क विभाग की इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से अवगत कराना है। फोटो प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल ज्ञानवृद्धि हो रही है, बल्कि उनमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्वाभिमान के प्रति गर्व की भावना भी जागृत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button