छत्तीसगढ़

शंकर चौक नया पारा में रविवार 29 जून को मोहर्रम का आम लंगर और सार्वजनिक वाटर कूलर का उदघाटन किया गया

रायपुर। रविवार को नया पारा शंकर चौक में sr ग्रुप के अध्यक्ष शेख रशीद जानू के ग्रुप के साथियों द्वारा मोहर्रम की 3 तारीख रविवार दिनांक 29 6 2025 को आम लंगर रखा गया था साथ ही सार्वजनिक वाटर कूलर शंकर चौक में लगाया गया वाटर कूलर का शहर शिरतन्ननबी कमेटी के सदर के द्वारा उद्घाटन किया गया मोहल्ले के बुजुर्ग नौजवान महिलाएं बच्चे भारी तादाद में लंगर में पहुंचे वाटर कुलर से पानी पी के खुशी का इजहार कियाSR ग्रुप अध्यक्ष शेख राशिद निजामी जानू , युवा नेता सद्दाम सोलंकी, जानम खान, शेख रियाज गोलू भाई ,अल्ताफ अहमद, अजहर रहमान, शेख आमिर, सैयद बाबर अली वरुण देशमुख, मजहर रहमान, काशिफ रिजवी, राहुल दहिया, शाहबाज खान, मो.आकिब जावेद, शेख शाहिद निजामी, नूर मोहम्मद, मोइन अशरफी, शेख जाहिद निजामी, शेख राजिक निजामी

ADs ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button