हुसैनी चौक मोमिनपारा में राष्ट्रीय पर्व पर हुआ ध्वजारोहण


रायपुर 15अगस्त2025।भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. रिज़वान पटवा हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया करते थे उनकी उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके परिजनों और मुस्लिम समाज द्वारा इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर मनाया गया सुबह 9 बजे हुसैनी चौक मोमिनपारा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी और भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री पवन साय जी द्वारा ध्वजारोहण कर वहां उपस्थित सभी राष्ट्रभक्त ननागरिकों ने राष्ट्रीय गान के पश्चात् एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस बधाई एवं शुभकामनायें दी
उसके पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त सह कार्यवाह आदरणीय नारायण नामदेव जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय पवन साय जी, रायपुर उत्तर के विधायक आदरणीय पुरन्दर मिश्रा जी ने रिज़वान पटवा जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर स्मरण करते हुए उन्हें याद किया उसके पश्चात भाजपा के कार्यकर्ताओ नागरिकों और मोहल्लेवासियो ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.रिजवान पटवा को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्व हिन्दू परिषद् महानगर के अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा जी, रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी,छ.ग.वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सलीम राज जी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी जी,भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू जी,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा चंद्राकर,जिला मंत्री तुषार चोपडा जी,युनुस कुरैशी, राजेश पाण्डेय भाजपा जवाहरनगर मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल जी, तात्यापारा मंडल अध्यक्ष चैतन्य टावरी,तात्यापारा वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती स्वेता विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीर्ति परगनिहा,रिखी श्रीवास,कैलाश मुरारका, शम्भू गुप्ता,सहित विशेष रूप से परिवार के सदस्यगण मोहम्मद मूसा, मोहम्मद यूसा,गुलाम मुस्तफा,वसी,नकी हैदर,मोनिस रजा एवं मोमिनपारा मुस्लिम समाज के अनेक गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित हुए।


