गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने नरेंद्र मोदी विचार मंच करने जा रहा गौ वंश रक्षा रैली सभी सनातनियों से अपील रैली में हो शामिल 13 नवंबर को राजधानी रायपुर के राम मंदिर से निकलेगी भव्य यात्रा

गोवंश की रक्षा सुरक्षा और गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने नरेंद्र मोदी विचार मंच करने जा रहा 13 नवंबर को राजधानी रायपुर में गौ वंश रक्षा यात्रा ये यात्रा 40 किलोमीटर की होगी जो प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरेगी सभी सनातनियों से नरेंद्र मोदी विचार मंच अपील कर रहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस गौ वंश रक्षा रैली में शामिल हो .
प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मगर डबल इंजन की सरकार में भी गौ वंश की रक्षा सुरक्षा का ख्याल सरकार को नहीं आ रहा है यह रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण कराया जाएगा कि गोवंश की रक्षा सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है बचपन से ही गाय माता का दूध हम सभी पीते आए हैं मगर अब जब सड़कों पर बे मौत गायों की मौत होती है तो उसकी रक्षा सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए उनके सम्मान में यह रैली निकाली जाएगी है




