कंप्यूटर साइंस पर शोध के लिए पति-पत्नी को पीएचडी

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी ने कंप्यूटर साइंस विषय पर शोध के लिए श्रीमती प्रियंका यदु (चौरसिया) एवं अमितेष यदु को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है प्रियंका ने “डेवलपमेंट ऑफ़ इंटीग्रेटेड फ्रेमवर्क ऑफ एचसीआई एंड विजुअल जीयूआईं टेक्निक्स फॉर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इन इंडस्ट्रियल प्रैक्टिस” विषय पर डॉक्टर प्रोफेसर भावना नारायण के मार्गदर्शन में शोध कार्य पूरा किया वहीं अमितेष ने “एन्हांसमेंट ऑफ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल इन ई वोटिंग सिस्टम यूजिंग बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन” विषय पर डॉक्टर ओमप्रकाश चंद्राकर के मार्गदर्शन में शोध पूर्ण किया अमितेष एवं प्रियंका रिटायर्ड लाइब्रेरियन श्री रामहृदय यदु एवं स्वर्गीय श्रीमती सरोज यदु के पुत्र एवं पुत्रवधू तथा जल संसाधन विभाग के रिटायर असिस्टेंट इंजीनियर श्री श्यामलाल चौरसिया एवं श्रीमती कुसुमलता चौरसिया के दामाद एवं पुत्री है ।मोबाइल नम्बर 9826150251




