छत्तीसगढ़

अहमदाबाद विमान हादसा: टाटा समूह का बड़ा फैसला, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे ₹1 करोड़

अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का प्लेन रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इस हादसे में केवल 1 व्यक्ति के बचने की जानकारी सामने आई है, जिनका फिलहाल उपचार चल रहा है. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में केवल 1 व्यक्ति जीवित बचा हैं. इस बीच टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने पर दुःख व्यक्त किया है और हताहतों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

ADs ADs ADs

टाटा ग्रुप ने हादसे पर जताया दु:ख

टाटा ग्रुप ने चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें कहा है कि, एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं.

टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देगा. हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले. इसके अतिरिक्त, हम बी जे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे. हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं.

वेस्टर्न रेलवे का बड़ा फैसला

हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन पूरी तरह बाधित हो गया. कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, तो कई को डायवर्ट करना पड़ा. ऐसे में एयरपोर्ट पर हजारों यात्री फंस गए. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने तुरंत एक्शन लिया. रेलवे ने ऐलान किया कि वो अहमदाबाद से अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा, ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button