टेक्नोलॉजीभारत

नहीं खुले दरवाजे, तोड़ना पड़ा शीशा! Tesla की सुरक्षा पर सवाल; अब 1.74 लाख कारों की होगी जांच

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला एक बार फिर मुश्किलों से घिरी हुई नजर आ रही है। दरअसल, लाखों की हाईटेक टेस्ला कार में दनदनाती ईवी, कई सारे फीचर्स, सब बढ़िया। लेकिन आप जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले और पीछे वाले दरवाजे से बच्चों को उठाने गए…. लेकिन डोर हैंडल ही गायब! मतलब आप दबाते रहिए और वह खुलता ही नहीं।अमेरिका में कई पैरेंट्स को अपने ही बच्चों को टेस्ला कार से बाहर निकालने के लिए शीशा तोड़ना पड़ा है। अब यह मामला अमेरिकी ट्रैफिक सेफ्टी एजेंसी NHTSA के पास पहुंचा है। जिसके बाद से सेफ्टी एजेंसी ने 1.74 लाख Model Y कारों पर जांच बैठा दी है। वजह है इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल का फेल होना.न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी परिवहन सुरक्षा एजेंसी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने टेस्ला की करीब 1.74 लाख Model Y कारों की जांच शुरू कर दी है। ये वो कारें हैं जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 2021 में हुई है। एडमिनिस्ट्रेशन ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया कि टेस्ला की इन कारों के इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल अचानक काम करना बंद कर देते हैं।एजेंसी को मिली शिकायतों में कई माता-पिता का दावा है कि टेस्ला कार से बाहर निकलने के बाद जब वे बच्चों को पीछे की सीट पर बैठाने या निकालने के लिए दरवाज़ा खोलने लौटे, तो हैंडल ने काम करना बंद कर दिया। NHTSA के पास अब तक 9 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें दरवाजे नहीं खुल सके। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि चार मामलों में माता-पिता को कार की खिड़की तोड़कर बच्चे तक पहुंचना पड़ा।शुरुआती जांच में पता चला है कि यह समस्या तब होती है जब इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक को वाहन से पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई मामलों में लो-वोल्टेज बैटरी बदलने की नौबत आई, लेकिन कार मालिकों को कभी पहले से बैटरी से जुड़ी कोई चेतावनी नहीं मिली। हालांकि टेस्ला वाहनों में मैन्युअल डोर रिलीज का विकल्प भी दिया गया है। लेकिन छोटे बच्चे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते। यही कारण है कि यह खामी यात्रियों, खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button