News

भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा सम्मान एवं मार्गदर्शन समारोह कार्यक्रम

ADs ADs

रायपुर।भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने बताया की समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान एवं मार्गदर्शन समारोह कार्यक्रम दिनांक 24/08/2025 दिन रविवार को वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर में समय शाम 5 बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में अनेक शिक्षाविद एवं मार्गदर्शकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध अवसर NEET/ JEE/ CET/ IIIT/ UPSC सभी एक्ट्रेस Exam एवं Govt/ Public Sector/ PVT Sector में जाब के अवसर पर विस्तृत में जानकारी प्रदान की जायेगी।
10 वीं 12 वीं में 80 परसेंट से अधिक प्राप्तांक प्राप्त समाज के प्रतिभाशाली युवाओं का एवं प्रवेश परीक्षा के माध्यम से NEET/ JEE/ CET/ IIIT/ UPSC सभी एन्ट्रेंस Exam को पास करने वाले बच्चों का सम्मान किया जाना है।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से वक्ता मुकेश शाह जी संचालक वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल रायपुर, संजय गजघाटे जी ओ,एस,डी, छत्तीसगढ़ शासन, इंजि, बिम्बिसार जी एक्जिक्यूटिव इंजिनियर सी,एस,पी,डी,एल छत्तीसगढ़ शासन, नरेश बंजारे जी डिक्की का मेंटर, मिलिंद माटे जी मैनेजर पी,एन,बी रायपुर।
अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने आग्रह किया की समाज के सभी बच्चे ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में भाग ले।
प्रेस जानकारी महासचिव विजय गजघाटे ने दी।

भवदीय:
प्रकाश रामटेके अध्यक्ष
भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर।
9425516521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button