छत्तीसगढ़

शहर सिरतुन्नबी कमेटी के गठन का कार्यक्रम संपन्न

रायपुर। रायपुर शहर मे शहर सिरतुन्नबी कमेटी के गठन का कार्यक्रम शनिवार 12 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे से आयोजित किया गया यह कार्यक्रम रायपुर के मुस्लिम हॉल, बैजनाथ पारा में संपन्न हुआ इस “तक़रीब-ए-तशकील” कार्यक्रम के माध्यम से कमेटी के गठन की औपचारिक घोषणा की गई जिसमें शहर के योग्य, नेक-नीयत और हमदर्द अफराद को विभिन्न जिम्मेदारियों (ओहदों) पर नियुक्त किया गया ये सभी सदस्य पूरे वर्ष समाज और कौम की खिदमत में कार्यरत रहेंगे।सोहेल सेठी, जो इस कमेटी के सदर (अध्यक्ष) हैं, ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज को जागरूक करने, युवाओं को नेतृत्व देने, और अमन-ओ-सुकून का पैग़ाम फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने रायपुर के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों, युवाओं और आम नागरिकों से अपील की थी कि वे इस मौके पर तशरीफ़ लाए कार्यक्रम की रौनक बढ़ाएं और इस नेक पहल को कामयाब बनाएं।आज के कार्यक्रम में फाउंडर मेंबर, रायपुर शहर के मस्जिदों के मुतवल्ली ,रायपुर शहर के हर मोहल्लों से बुजुर्ग, नौजवान इस कार्यक्रम में उपस्थित थे पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, वफ्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ, सलीम राज, फैजल रिजवी, नोमान अकरम, रिटायर्ड मुस्लिम अफसर और रायपुर शहर के गण माननीय नागरिक उपस्थित थे साथ ही मीडिया के साथी गण भी पूरे कार्यक्रम उपस्थित रहे।

ADs ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button