छत्तीसगढ़
श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में शनि अमावश्या मनाई गई

रायपुर। शनिवार 23 अगस्त को सन्मति नगर, फाफाडीह स्थित श्रीखंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े धार्मिक माहौल में शनि अमावश्या मनाई गई ।श्री अरविंद एवं सुरेश पाटनी ने आगे बताया कि प्रातः 6,30 बजे मंदिर स्थित चौबीसी में 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान का जलाअभिषेक जिसके प्रथम कलश के पुण्यार्जक श्रीमती देउ बाई, जगदीश चंद चंद्रभान बाबूलाल गोधा परिवार एवं शांति धारा दुलीचंद अरविंद अजय पहाड़िया परिवार बने।
उपरोक्त जानकारी पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।
9111210123


