छत्तीसगढ़

रायपुर ट्रंक मर्डर केस: जमीन विवाद लेनदेन बनी हत्या की वजह,वकील दंपती गिरफ्तार

ADs ADs ADs

रायपुर। रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस और ट्रंक में सीमेंट से ढंके शव मिलने के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के मुख्य आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से हिरासत में लिया है और आज शाम तक फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा। मृतक की पहचान और हत्या की वजह मृतक की पहचान 60 वर्षीय किशोर पैकरा के रूप में हुई है, जो एचएमटी चौक, हांडीपारा का निवासी था और व्हीलचेयर पर चलता था। जांच में सामने आया कि किशोर की मोहदी गांव की जमीन का सौदा आरोपी वकील अंकित उपाध्याय द्वारा कराया गया था। जमीन की डील 50 लाख रुपये में हुई, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब उसने बाकी 20 लाख में से 10 लाख रुपये की मांग की, तो आरोपी दंपती ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच दी।

हत्या की क्रूर साजिश

किशोर पैकरा की पहले गला रेतकर हत्या की गई, फिर शव को लाल रंग के सूटकेस में डालकर उस पर सीमेंट भरकर पैक किया गया। इसके बाद उसे एक स्टील ट्रंक में बंद कर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। यह पूरी वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक हालिया घटना से मिलती-जुलती है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। CCTV फुटेज और ट्रंक से सुराग मामले की जांच में पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ लिखा मिला। इसके आधार पर पुलिस गोलबाजार की शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री पहुंची, जहां पता चला कि यह ट्रंक एक महिला और पुरुष ने कुछ दिन पहले खरीदा था। पास की एक दुकान के CCTV फुटेज में यह भी साफ दिखाई दिया कि दोनों आरोपी ट्रंक को ई-रिक्शा में लोड कराकर ले जा रहे हैं।

प्रॉपर्टी डीलरों की भूमिका संदिग्ध

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भी हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है और पुलिस को शक है कि इनकी भूमिका जमीन सौदे या हत्या की साजिश में हो सकती है। फिलहाल रायपुर पुलिस इस पूरे हत्याकांड की परतें खोलने में जुटी है और आरोपियों से गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button