छत्तीसगढ़
सन्मति नगर , फाफाडीह स्थित श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मन्दिर में सामूहिक क्षमावाणी मनाई गई



रायपुर : दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के दसलक्षण पर्व ( पर्युषण पर्व ) समापन के पश्चात सन्मति नगर , फाफाडीह स्थित श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मन्दिर में सामूहिक क्षमावाणी मनाई गई । उपरोक्त अवसर पर व्रतियों ललित रावका, मोना गंगवाल, साक्षी छाबड़ा, वंशिका पांड्या, मिलन पाटनी, ऋतु पाटनी, तनिष्क गंगवाल एवं भरत रावका को सम्मान पत्र एवम मेमोंटों के द्वारा पंचायत के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।उपरोक्त जानकारी पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।अतुल गोधा –91112 10123




