खेल

ऋषभ पंत ने की वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ऐसा करने..

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्कों के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए हैं।

ADs ADs ADs

ऋषभ पंत ने 90वां छक्का पूरा करते ही सहवाग की बराबरी कर ली। अपने 12 साल के टेस्ट करियर में सहवाग ने भारत के लिए 103 मैच खेले और 90 छक्के लगाए। वहीं पंत ने यह कारनामा सिर्फ 47 मैचों में कर दिया। पंत मैनचेस्टर में अपना 47वां मैच खेल रहे हैं। पंत को सहवाग से आगे निकलने के लिए चार छक्के लगाने थे। लेकिन वो इस पारी में केवल 3 ही छक्के लगा सके। अब अगर पंत दूसरी पारी में एक छक्का लगाने में कामयाब होते हैं तो वह सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।
टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

ऋषभ पंत – 47 टेस्ट मैचों में 90
वीरेंद्र सहवाग – 103 टेस्ट मैचों में 90
रोहित शर्मा – 67 टेस्ट मैचों में 88
एमएस धोनी – 90 टेस्ट मैचों में 78
रविंद्र जडेजा – 84 टेस्ट मैचों में 74
सचिन तेंदुलकर – 200 टेस्ट मैचों में 69
कपिल देव – 131 टेस्ट मैचों में 61
सौरव गांगुली – 113 टेस्ट मैचों में 57
शुभमन गिल – 36 टेस्ट मैचों में 43
हरभजन सिंह – 103 टेस्ट मैचों में 42

पंत ने पहली पारी में भारत के लिए 75 गेंदों पर 54 रन बनाए। 113वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। आर्चर ने पंत के डिफेंस को चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया। डगआउट लौटने से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वाशिंगटन सुंदर (90 गेंदों पर 27 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े। चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत ने साई सुदर्शन (61 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

पंत मैनचेस्टर में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों पर 58 रन बनाए और सुदर्शन ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में 151 गेंदों पर 61 रन बनाए। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए। तीन अर्धशतकों के अलावा केएल राहुल ने 46, शार्दुल ठाकुर ने 41, वाशिंगटन सुंदर ने 27 और शुभमन गिल ने 12 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए। वहीं आर्चर ने 3 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button