Riteish Deshmukh ने पूरी की Raja Shivaji की शूटिंग

एक्टर रितेश देशमुख के निर्देशन में बन रही ऐतिहासिक फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में खुद रितेश देशमुख ही नजर आने वाले हैं. वहीं, अब फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.
रितेश ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया है. अपने पोस्ट में एक्टर ने इस सफर के अंत और एक नए अध्याय की शुरुआत को बेहद खूबसूरती से बयान किया
अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने कैप्शन में लिखा- “सूर्य एक पल के लिए ठहर गया… परछाइयाँ दूर तक फैल गईं… लेकिन केवल एक पल के लिए… क्योंकि कल सुबह एक उज्ज्वल सूर्योदय होने वाला है… शूटिंग पूरी हो चुकी है! 100 दिनों से भी अधिक समय तक, हमारी टीम ने इस सपने को साकार करने के लिए अपना दिल, आत्मा और अटूट समर्पण लगा दिया. अब, अनमोल अनुभवों और सच्ची यादों से भरपूर, हम भारत के महानतम योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज को एक भव्य सिनेमाई श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार हैं!!! जियो स्टूडियोज और मुंबई फिल्म कंपनी मिलकर इस ऐतिहासिक गाथा को प्रस्तुत कर रहे हैं! राजा शिवाजी 1 मई 2026.”
बता दें कि फिल्म ‘राजा शिवाजी’ का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं. तो वहीं, ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख इस फिल्म को प्रोड्यूज कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग वाई, महाबलेश्वर, सतारा, मुंबई और आसपास हुई है. इस फिल्म में रितेश देशमुखके अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया देशमुख जैसे कलाकार नजर आएंगे. 1 मई 2026 को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.




