सैयारा फिल्म का बजट और एडवांस बुकिंग कलेक्शन, कितना होगा पहले दिन का कारोबार

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। खबर के मुताबिक फिल्म की 25,340 टिकट्स बिक चुकी है, उस हिसाब से एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 77.87 लाख रुपए का हो गया है, इसमें अगर ब्लॉक सीटों को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 2.12 करोड़ का हो गया है और अभी 16 और 17 तारीख की एडवांस बुकिंग का पूरा दिन बचा हुआ है, तो 2 दिन में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। मतलब साफ है कि ओपनिंग डे पर इसे बंपर ओपनिंग मिलने वाली है।



अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा मोहित सूरी ने बनाई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दो नए कलाकारों से सजी फिल्म सैयारा को बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल किया गया है जो नए कलाकार होने के बावजूद ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है।
ओपनिंग डे पर फिल्म से 4 से 5 करोड़ के कारोबार का अनुमान
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग के डे वन कलेक्शन के आधार पर फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 2.12 करोड़ का कारोबार कर लिया है और एडवांस बुकिंग के लिए 2 दिन का वक्त बचा हुआ है, तो यह आंकड़ा तीन से चार करोड़ तक पहुंच सकता है। जो दो नए लोगों की फिल्म के लिहाज से बेहतर ओपनिंग कही जा सकती है।
सैयारा साबित होगी अहान पांडे की सफल फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सैयारा का बजट 60 करोड़ का है और इसके ओपनिंग डे प्रेडिक्शन की अगर बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म 4 से 5 करोड़ का कारोबार कर सकती है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है, जो 60 करोड़ के बजट के हिसाब से एक अच्छी ओपनिंग मानी जाएगी। शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में उछाल देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शुरुआती 3 दिन में अगर फिल्म कमाई का 25 फ़ीसदी वसूल कर लेती है, तो इसे बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।