छत्तीसगढ़

एसबीएफ रायपुर – परिचयात्मक ओरिएंटेशन प्रोग्राममोहम्मद महबूब साहब रायपुर एरिया कन्वीनर नियुक्त किए गए


ADs ADs ADs

रायपुर। 10 अगस्त 2025 को सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (SBF) रायपुर यूनिट ने अल फलाह टॉवर में एक परिचयात्मक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया। इसका उद्देश्य नए सदस्यों को SBF के मिशन, उद्देश्यों और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
इस कार्यक्रम में SBF के वालंटियर एवं शहर के बहुत से लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत शेख अरमुग़ानुल्लाह (को-कन्वीनर, SBF छत्तीसगढ़) के संक्षिप्त भाषण से हुई, जिसका विषय था “खिदमत-ए-खल्क़”। उन्होंने कुरआन, हदीस और सहाबा के जीवन से उदाहरण देते हुए इंसानियत की सेवा के महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनाब सुहैब अख्तर साहब शहर अध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द शामिल रहे उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स का हौसला बढ़ाया और SBF के कामों की सहरना की और आगे के कामों में साथ देने की बात कही है ।
इसके बाद ब्र. शादाब अमजद (कन्वीनर, SBF छत्तीसगढ़) ने एसबीएस द्वारा किए गए कार्यों एवं आने वाली कार्यप्रणाली के बारे में बताया उन्होंने बताया एसबीएफ किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने जैसे बाढ़, भूकंप, तूफान, अचानक बिल्डिंग गिर जाना, आग लग जाना ऐसे समय में SBF के वॉलिंटियर उनकी मदद के लिए काम करते हैं साथ ही अंत में उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और एस बी एफ के साथ जुड़कर काम करने की अपील की और कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।

अंत में, रायपुर के एरिया कन्वीनर के रूप में ब्र. महबूब की नियुक्ति की गई, जिसका सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया, और साथ ही SBF के एक साला रिपोर्ट बुक का विमोचन किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल SBF के विज़न को स्पष्ट करने में सहायक रहा, बल्कि स्थानीय यूनिट के बीच टीम भावना और प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया।

रिपोर्ट तैयार करने वाले:
शेख अरमुग़ानुल्लाह
को-कन्वीनर, SBF छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button