व्यापार

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गरीबों का ‘सोना’ एक झटके में ₹3483 उछलकर ₹115000 के करीब पहुंचा

गरीबों का सोना कही जाने वाली चांदी के भाव भी अब सातवें आसमान पर हैं। सर्राफा बाजारों में आज एक झटके में 3483 रुपये महंगी होकर चांदी ऑल टाइम हाई 113773 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि, एमसीएक्स पर 114800 के करीब ट्रेड कर रही थी। सोने के भाव भी अब 586 रुपये उछलकर 98097 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। आज 14 जुलाई सोमवार को जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101039 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 117186 रुपये किलो बिक रही है।

ADs ADs ADs

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 584 रुपये महंगा होकर 97705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 100636 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। ज्वेलरी के लिए जारी रेट्स की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89857 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जीएसटी संग यह 92552 रुपये है। आज 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 73753 और जीएसटी के साथ यह 75965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

सोना खरीदें या करें गिरावट का इंतजार

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन इसी समय सोना खरीदने का सुझाव देते हैं। जैन ने कहा, ‘हम 97,080 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 97,500 रुपये के आसपास सोना खरीदने का सुझाव देते हैं। जैन के अनुसार सोने को 3,344-3,327 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 3,384-3,400 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है।

चांदी को 38.60-38.20 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि आज के सत्र में रेजिस्टेंस 39.10-39.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। जैन ने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड में 97,440-97,000 रुपये पर सपोर्ट और 98,280-98,850 पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी को 1,11,850-1,10,500 रुपये पर सपोर्ट और 1,14,000-1,16,500 पर रेजिस्टेंस है।

मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलांत्री ने कहा कि सोने को 3,335-3,315 डॉलर पर सपोर्ट और 3,374-3,390 डॉलर पर रेजिस्टेंस है। चांदी को $38.20-37.90 पर सपोर्ट और $38.80-39.00 पर रेजिस्टेंस है। कलंत्री ने कहा कि रुपये में सोने को 97,390-97,080 रुपये पर सपोर्ट है जबकि रेजिस्टेंस 98,110-98,380 रुपये पर है। चांदी को 1,12,480-1,11,550 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि प्रतिरोध 1,13,950-1,14,700 रुपये पर है।

चांदी ने सोने को पछाड़ा

सर्राफा बाजारों में इस साल सोना करीब 22357 रुपये और चांदी 27756 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं, केवल जून में ही सोने के भाव में जहां, 2103 रुपये की उछाल रही वहीं, चांदी ने 9624 रुपये उछली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button