तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए खास सुविधा: दपूम रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी फेस्टिवल ट्रेन

रायपुर-अनूपपुर और रायपुर-ताड़ोकी रूट पर चलेगी फास्ट मेमू ट्रेनें



बिलासपुर । तीजा पर्व के अवसर पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 2 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें रायपुर-अनूपपुर-रायपुर और रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर के बीच चलेंगी।
छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व विशेष रूप से महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने मायके जाती हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष सुविधा शुरू की है।
ट्रेन संचालन की तिथि
रायपुर-अनूपपुर-रायपुर (06803/06804) : 24 और 28 अगस्त
रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर (06805/06806) : 25 और 29 अगस्त
समय सारिणी (मुख्य बिंदु)
गाड़ी संख्या 06803 रायपुर-अनूपपुर : रायपुर से सुबह 04:50 बजे रवाना होकर सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगी रोड, पेंड्रारोड आदि स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06804 अनूपपुर-रायपुर : अनूपपुर से दोपहर 01:30 बजे रवाना होकर शाम 07:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06805 रायपुर-ताड़ोकी : रायपुर से सुबह 06:00 बजे रवाना होकर दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ होते हुए सुबह 10:15 बजे ताड़ोकी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06806 ताड़ोकी-रायपुर : ताड़ोकी से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर शाम 04:25 बजे रायपुर पहुंचेगी।
महिलाओं को विशेष सुविधा
रेलवे का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों से महिला यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।