टीचर हुई ठगी का शिकार, 6.25 लाख की हुई ठगी
बिलासपुर। पार्सल भेजने का झांसा देकर शिक्षिका से 6 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। शिक्षिका को ठगी का अहसास तब हुआ जब लगातार पैसे मांगे जाने के बावजूद पार्सल नहीं मिला। पीडि़ता ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। तोरवा पुलिस के अनुसार, कासिमपारा स्वास्तिक कॉलोनी निवासी टी. प्रतिमा होली क्रास स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनको 15 फरवरी 2025 को उनके पुराने कॉलेज मित्र पीटर शारोनलियो के नाम से एक मैसेज मिला। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर एक महिला, जिसने खुद को ‘जेजी’ बताया, ने 2 मार्च को कॉल कर बताया कि पीटर ने उनके नाम से एक पार्सल भेजा है, जिसे प्राप्त करने के लिए पिकअप चार्ज के रूप में 18 हजार रुपए जमा करने होंगे। शिक्षिका ने विश्वास करते हुए अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक खातों में बड़ी रकम जमा कर दी। 4 मार्च को 18,500 रुपए, 6 मार्च को 50,000 रुपए, 18 मार्च को 2 लाख 50 हजार रुपए, 23 मार्च को 80 हजार रुपए, 28 मार्च को 46 हजार रुपए, 31 मार्च को 1 लाख रुपए और 1 अप्रैल को 80 हजार रुपए। कुल मिलाकर उन्होंने 6 लाख 24 हजार 500 रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा कराने के बावजूद पार्सल नहीं पहुंचा, तब शिक्षिका को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
