खेल

आईपीएल में कोच बनते ही टीम को बना दिया विजेता

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा आज 29 अप्रैल को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है। आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था। आशीष नेहरा ने अपने करियर के दौरान कई मौके पर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके ज्यादा वो अपने चोटों की वजह से चर्चा में रहते थे। वो टीम में कम और चोट से बाहर ज्यादा रहते थे। हालांकि इसके बाद भी ठीक होकर टीम में कमबैक करते थे। इसलिए उन्हें कई लोग कमबैक खिलाड़ी भी कहते है।

ADs

आशीष नेहरा ने अपने करियर में जितने भी मुकाबले में खेले हैं, उनमें शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जब भी मैदान पर आते थे, तब अच्छे अच्छे बल्लेबाजों की हालत ख़राब हो जाती थी। नेहरा नई गेंद के साथ स्विंग करवाते थे, वहीं पुरानी गेंद के साथ रिवर्स स्विंग के भी मास्टर थे। वो शुरुआत के ओवर में और अंत के ओवर में भी प्रभावी रहते थे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का करियर चोट से काफी परेशानियों भरा रहा। उनकी कुल 12 सर्जरी हुईं। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलने वाले नेहरा करियर में फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे और ज्यादातर टीम से बाहर रहने का कारण चोट ही रहा।

नेहरा ने फरवरी 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन चोट के कारण उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने 2004 में अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला। वनडे में उन्होंने 2001 में डेब्यू किया और 2011 तक खेले जबकि आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में खेला था। जो टी20 फॉर्मेट में था।

आशीष नेहरा ने करियर में 17 ही टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इस लंबे फॉर्मेट में कुल 44 विकेट झटके। वनडे में उन्होंने 120 मैचों में कुल 157 विकेट लिए। जबकि 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट चटकाए।

आशीष नेहरा ने अपने पूरे करियर में कुल 8 कप्तानों में मैच खेले थे। नेहरा ने अजहर की कप्तानी में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेला है। नेहरा ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। नेहरा ने आईपीएल और इंटरनेशनल टी-20 मैच मिलाकर कुल 131 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 162 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 18 बार एक मैच में 3 विकेट भी चटका चुके हैं।

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुडी। जिसमें गुजरात टाइटंस भी एक था। आशीष नेहरा को गुजरात का कोच बनाया गया। उन्होंने पहले ही सीजन में अपने टीम को विजेता बना दिया था। आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात की टीम विजेता बनी थी। जिसमें आशीष नेहरा का बहुत बड़ा योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button