आत्मशुद्धि का साधन है “तप” :भाई सुरेश मोदी


रायपुर:दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के चल रहे दसलक्षण पर्व के सातवें दीन उत्तम तप धर्म मनाया गया। अमलतास केसल , कचना स्थित1008 श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान दिगम्बर जैन मंदिर में उत्तम तप धर्म के अंतर्गत 1008 श्री शांति नाथ भगवान को पांडुक शीला पर वीराजित कर जलाभिषेक एवं शांति धारा अशोक कुमार नरेंद्र कुमार पालीवाल परिवार एवं अनिल कुमार ऋषभ कुमार चौधरी परिवार द्वारा की गई।तत्पचात संगीतमय सामूहिक पूजा की गई उपरोक्त जानकारी मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु जैन ने दी। श्री जैन ने आगे बताया कि दसलक्षण पर्व पर तप एवम तपस्या बड़े उत्साह व धार्मिकता के साथ चल रही है, जिसमे हिमांशु जैन-सुपुत्र, स्व,अनिल कुमार संध्या जैन, हर्षित जैन -सुपुत्र, अजित संध्या जैन, उज्जवल गोधा-सुपुत्र, राजेश मंजू गोधा, अक्षत जैन-सुपुत्र, शैलेन्द्र मेघना जैन, आशीष मोदी-सुपुत्र,सुरेश मंजू मोदी, एवं श्रीमती रीना अनमोल जैन की दस दिनों की तपस्या(उपवास ) कुशलता पूर्वक चल रही है।उत्तम तप धर्म के बारे में विस्तार से बताते हुए सुरेश भाई मोदी ने कहा कि आज 10 लक्षण पर्व के सप्तम दिवस पर उत्तम तप विधान किया गया तप का अर्थ होता है अपनी काया को कृष कर धर्म के मार्ग पर लगाना इच्छा का निरोध करना है जिस प्रकार से राग द्वेष मोह की मैल है तथा शुद्ध ज्ञान दर्शन में आत्मा भिन्न हो जाए वह तप है कर्मों का संवाद तथा निर्जरा करने का प्रधान कारण तप ही है तप ही आत्मा को कर्म मल रहित करता है तप के प्रभाव से अनेक रिद्धि प्रकट होती है तप का अचिंत्य प्रभाव है तप बिना काम को , इंद्रियों को कौन मारे इंद्रियों के विषय को मारने में तप ही समर्थ है तप की साधना करने वाला परीशहआदि आने पर भी रत्नत्रय धर्म से चयुत नहीं होता है तब धर्म को धारण करना उचित है तप किए बिना संसार से छुटकारा नहीं होता है भरत चक्रवर्ती भी जैसे राजा जिन्होंने राज्य को छोड़कर तप धारण किया और तीनों लोक में वंदना के योग्य हो गए अतः इस संसार रूपी तीनों लोक में तप के समान अन्य महान कुछ भी नहीं l सांसकृतिक कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती शशि पालीवाल ने बताया कि रविवार को सम्पन्न दो समूहों में चित्रकला प्रयियोगिता (ड्रॉइंग ) के प्रथम समूह में प्रथम-“सुहानी पालीवाल, द्वितीय – मोक्ष जैन, त्रितीय- अशी जैन एवम दिव्तीय समूह में प्रथम-कियारा जैन, दिव्तीय- वेदांत जैन एवम त्रितीय- आरुष जैन रहे।आगामी 4/9/2025 को गॉट टैलेंट का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है विजय जैन-91112 10123

