छत्तीसगढ़

सावन का हरियाली उत्सव हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ अशोका पॉम मीडोज कॉलोनी की महिलाओं द्वारा मनाया गया

बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लता अग्रवाल जी उपस्थित रही

ADs ADs ADs

सभी महिलाएं हरे कलर की ड्रेस में नजर आई एक ही मंच पर सावन का झूला भी सजा था जहां कॉलोनी की सखियों ने झूले का खूब आनंद लिया नृत्य एवं रैंप वॉक का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने गॉगल पहनकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
और दूसरी तरफ 80 के दशक के गानों ने सबका मन जीत लिया और कई महिलाओं ने अपने नृत्य से समां बांध और किसी ने अपने शेरों शायरी से सब का मन मोह लिया मजेदार गेम ने भी सबको बहुत प्रभावित किया
विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की भी व्यवस्था महिलाओं के लिए की गई थी!

नृत्य संगीत गेम भजन सुरीली आवाज के माध्यम से मनोहर छटा बिखेरी गई सभी महिलाओं ने मिलकर इस सावन उत्सव को शानदार बनाया

मंच संचालिका_ संध्या टाण्डये और शिखा चोपड़ा ने भी अपनी आवाज से महिलाओं को इस समां में बांधे रखा!
और इस आयोजन में तीन महिलाएं सावन क्वीन बनी प्रथम मंजरी सहाये दुसरी मधु साहु तीसरी कल्याणी साहु रही !

श्रीमती संध्या वर्मा इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण आयोजिका रही सभी सदस्यों को एक जुटता के धागों में पिरो कर रखने का माध्यम बनी

एवं धन्यवाद प्रेषित के लिए श्रीमती डॉक्टर अपर्णा पटेल जी को बुलाया गया !
और कालोनी की बाकी महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई जिसमें !

श्रीमती सुधा पांडे जी श्रीमती विज्या तिवारी नैनश्री तिवारी श्रीमती माया रंनघारे अंजलि तिवारी
गायत्री तिवारी रीना ठाकुर सोनल बिसेन सपना शर्मा वंदना साहू प्रिया पांडे सभी महिलाओं ने मिलकर कार्यक्रम को शानदार और सफल बनाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button