’सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान’ हेतु जिला स्तरीय पोषण/परिचालन समिति की बैठक कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में सम्पन्न

अंबिकापुर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में “सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान“ हेतु जिला स्तरीय पोषण/परिचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री जे आर प्रधान ने बताया कि बच्चों में कुपोषण एवं एनीमिक महिलाओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 01 जनवरी 2026 से सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत 6 माह से 54 माह के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चे, गर्भवती माताएं एवं 15 से 45 आय वर्ग की एनीमिक महिलाओं तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के सामान्य बच्चों को शामिल किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि माह नवम्बर 2025 के पोषण ट्रेकर रिपोर्ट अनुसार जिले में 6 माह से 54 माह के 5281 कुपोषित बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के 38620 सामान्य बच्चे एवं 5498 गर्भवती महिलाएं अभियान अंतर्गत चयनित है।
यह अभियान जनवरी 2026 से 30 जून 2026 तक संचालित होगा। अभियान अंतर्गत पूर्व में संचालित समुदाय आधारित नवाजतन योजना अनुसार समुदाय से इस योजना से जुड़ने व कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति को सुपोषण दूत व महिला स्वय सहायता समूहों का चयन किया जायगा। सुपोषण दूत एवं समूह गतिविधि करने आंगनबाड़ी कायकर्ता को सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 228 सुपोषण दूत एवं 136 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत 6 माह से 6 वर्ष के मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों 3 से 6 वर्ष के सामान्य बच्चों व गर्भवती महिलाएं लक्षित हितग्राही हैं, जिन्हें अतिरिक्त पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा।
जिसमें 06 माह से 06 वर्ष तक के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को पौष्टिक लड्डू, बेसन का पैकेट, सत्तू, चिक्की आदि टेक होम राशन के रूप में प्रदाय किया जाएगा, जिस हेतु 3 रुपए का प्रावधान होगा। 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु गर्म पका हुआ भोजन में मोरेंगा पाउडर का उपयोग केंन्द्र में प्रदाय किया जाएगा, हितग्राही के लिए प्रावधान राशि प्रतिदिन 1 रुपए होगा। गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन,खिचड़ी,पौष्टिक लड्डू,बेसन का पैकेट,सत्तू,चिक्की आदि केंन्द्र में या टेक होम राशन के रूप में प्रदान किया जाना है, हितग्राही के लिए प्रावधान राशि प्रतिदिन 15 रुपए होगी। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सर्व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




