रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा फ्रेंडशिप डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा फ्रेंडशिप डे के अवसर पर एक शानदार व यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायपुर के प्रतिष्ठित स्थान F Lounge by FTV, VIP रोड में संपन्न हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला और इसमें दोस्ती के जश्न के साथ मनोरंजन और मेलजोल का माहौल देखने को मिला। इस आयोजन की मेज़बानी चर्चित एंकर इशिका ने की, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और संवाद शैली से सभी उपस्थितजनों का दिल जीत लिया।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रितेश जिंदल, सचिव रोटेरियन प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन संजय मोहता, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन सुनील अग्रवाल, सह-चेयरमैन रोटेरियन अमित अग्रवाल और रोटेरियन शेष अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा को साकार किया और सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने योगदान दिया।
प्रायोजक रहे:
• Neatnature Solutions Pvt. Ltd. – सोलर एनर्जी समाधान
• Rani Saa – फैशन ब्रांड
• Baldeo Furnitech Pvt. Ltd.
• Infiniti Salon – गिफ्टिंग स्पॉन्सर
• Orgalife – गिफ्टिंग एवं डिजाइनिंग पार्टनर
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के बीच मैत्री और सद्भाव का अद्भुत वातावरण रहा। सभी ने दोस्ती की अहमियत को महसूस करते हुए यादगार पल साझा किए।
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर हमेशा सामाजिक सरोकार और पारस्परिक संबंधों को मज़बूत करने हेतु इस तरह के आयोजन करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।
मीडिया इंचार्ज
रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर
9893140004