छत्तीसगढ़

सरगुजा और बिलासपुर में तेज हवाओं का खतरा, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़. प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय द्रोणिकाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले 24 से 48 घंटों के भीतर व्यापक मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में तेज आंधी, ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. साथ ही तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. आगामी दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रह सकता है.

ADs

सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. यह सिस्टम 28 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ सक्रिय है. इसके अलावा, एक द्रोणिका रेखा तेलंगाना से लेकर मन्नार की खाड़ी तक रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है. वहीं, एक अन्य द्रोणिका उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक फैली हुई है. इन सभी प्रणालियों के कारण प्रदेश के मौसम में सक्रियता बढ़ गई है.

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है.

अंधड़ और वज्रपात का खतरा
सरगुजा और इससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले 6 घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है.

तापमान में गिरावट का अनुमान
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उसके बाद तापमान स्थिर रहने की संभावना है. दुर्ग में अभी तक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4°C दर्ज किया गया है जबकि जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1°C रिकॉर्ड किया गया है.

पिछले 24 घंटे का मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. प्रमुख वर्षा आंकड़ों के अनुसार बीजापुर में 7 सेमी, अंतागढ़ और उसूर में 3 सेमी और अन्य कई स्थानों पर 1-2 सेमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

रायपुर का स्थानीय पूर्वानुमान
28 अप्रैल को रायपुर शहर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने का अनुमान है. हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button