छत्तीसगढ़

नशा और सट्टा कारोबार हत्या की वजह – कन्हैया *चंगोराभाठा के नागरिक दहशत में

ADs ADs


रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चंगोराभाठा में नव युवक लल्ला यादव की घर से निकालकर चाकू मारकर की गई निर्मम हत्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है । राजधानी रायपुर में इस तरह खुलेआम हत्या होना इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के हौसले भाजपा सरकार में किस कदर बुलंद हैं।
कन्हैया अग्रवाल , ऋषि देवांगन और कांग्रेसजनो ने मृतक के घर पहुँच परिजनों से मिलकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सांत्वना दी । गुस्से और ग़म में डूबे परिजनों ने कहा कि क्षेत्र में नशे का व्यापार और सट्टे का जाल शासन प्रशासन की शह पर खुलेआम चल रहा है, जिससे माहौल दूषित हो चुका है और अपराध बढ़ते जा रहे हैं । परिजनों में अपराधियों का डर समाया हुआ है क्योंकि अपराधियों के साथी थाने में रिपोर्ट के दौरान भी प्रार्थियों का वीडियो बनाते देखे गए थे ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और गृह मंत्री पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। राजधानी में लोग सुरक्षित नहीं हैं, महिलाएँ और युवा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है, जबकि आम जनता भय और असुरक्षा के साए में जी रही है।
उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए । राजधानी सहित पूरे प्रदेश में नशे और सट्टे के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए।
गृह मंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए और अगर वे कानून-व्यवस्था संभालने में असमर्थ हैं तो तुरंत इस्तीफा दें ।
भाजपा सरकार की लापरवाही और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति प्रदेश के लिए गंभीर खतरा है। कांग्रेस जनता की सुरक्षा और सम्मान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी।
धन्यवाद ।
कन्हैया अग्रवाल
महामंत्री,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button