खेल

एशिया कप की तारीख हुई तय! भारत-पाकिस्तान टकराव के बीच इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 का टर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है। खबर है कि ये टूर्नामेंट इस साल के सितंबर महीने में हो सकता है। अभी इस टूर्नामेंट के लिए कुल तीन महीने का वक्त बाकी है। लेकिन इस आयोजन को लेकर अभी बहुत कुछ तय नहीं हो पा रहा है। इससे पहले एशिया की टीमें काफी व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी ने एक पोस्टर रिलीज कर दिया था। जारी किए गए इस पोस्टर में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के कप्तानों को दिखाया गया था।

ADs ADs ADs

सोनी के द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में पाकिस्तान के कप्तान की फोटो गायब दिखा था। जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मचा गया। पहले एशिया कप के टूर्नामेंट के बारे कुछ बातें साफ नहीं हो पा रही थीं। इसमें टूर्नामेंट शुरु होने व पाकिस्तान के साथ मुकाबले की तारीख जैसी बातें शामिल थी। लेकिन अब रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ये टूर्नामेंट इस साल के सितंबर में खेला जाएगा। वहीं, कुछ न्यूज साइट भारत पाकिस्तान के मुकाबले की बात भी कर रही हैं।

7 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है। वहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 5 सिंतबर से होगी। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को होगा। कुल मिलाकर ये टूर्नामेंट 17 दिन तक खेला जाएगा।

अगर बात करें स्पोर्ट्स तक के रिपोर्ट की तो उसके अनुसाल एशिया कप 2025 के लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इसका शेड्यूल जारी न होने के कारण स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स भी परेशान हैं। इस बात को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि एशिया कप के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में शेड्यूल जारी कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button