


रायपुर । हर साल की तरह इस साल भी हज़रत सैय्यद फतेह शाह वली र. अ. का सालाना उर्स पाक शानो शौकत से मनाया गया। हज़रत फतेह शाह मस्जिद के इमामों खतीब अल्हाज हाफिज नज़ीर अहमद साहब, हाफिज सद्दाम साहब, कासिम भाई मोअज्जन साहब, आसिफ रजा साहब मुतवल्ली, जुबेर भाई सेक्रेटरी, अल्हाज अब्दुल रशीद मेमन साहब साबिक मुतवल्ली, मो. आसिम घुरसेना सहित काफी तादात में जमाती मौजूद रहे। शाम को 4 बजे संदल चादर निकल कर शहर का गश्त कर वापस मजारे अकदस में चादरपोशी कर दुआ की गई। दूसरे दिन इतवार को इज्तेमाई खतना और आम लंगर का भी प्रोग्राम रखा गया था।




