छत्तीसगढ़
दावते इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिपार्टमेंट GNRF के द्वारा पैगंबरे इस्लाम के 1500 साला जन्मदिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित हुआ


रायपुर। दावते इस्लामी इंडिया का वेलफेयर डिपार्टमेंट GNRF के द्वारा पैगंबरे इस्लाम के 1500 साला जन्मदिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही अस्पतालों में मरीजों और जरूरतमंदो को फल वितरण किया गया मेकाहारा और जिला हॉस्पिटल दोनों जगह पर फल वितरण किया गया।
संस्था के तरफ से कासिम अतारी,शहजाद अतारी,हाजी शाहिद अतारी,हासीम अली,अजहर अतारी राशिद,कासिम(अल ताहा) वा अन्य लोग भी शामिल रहे,

