खेल

मोहम्मद सिराज पर ICC ने ठोका तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन की थी ये गलती

नई दिल्ली. लंदन के लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन आखिरी दिन के खेल से कुछ घंटे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर तगड़ा फाइन ठोका है। मोहम्मद सिराज ने एक हरकत इंग्लैंड के बल्लेबाज को आउट करने के बाद की थी। इसके लिए आईसीसी ने उन पर जुर्माना ठोका है। मोहम्मद सिराज की 15 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।

ADs ADs ADs

आईसीसी ने जानकारी दी है कि मोहम्मद सिराज को रविवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के चौथे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। इस वजह से उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सिराज को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया, जो “किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, ऐक्शन या जेस्चर का उपयोग करने या बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने” से संबंधित है।

इसके अलावा, सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध था, जिससे 24 महीने की अवधि में उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है। सिराज को अपना पिछला डिमेरिट अंक 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मिला था। रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में ये घटना हुई थी, जब मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आउट हुए बल्लेबाज के करीब आकर कुछ ज्यादा ही जोरदार अंदाज में जश्न मनाया था। सिराज ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में उनके खिलाफ अब कोई सुनवाई नहीं होगी। बता दें कि अगर चार पॉइंट्स आपके डिमेरिट खाते में 24 महीने के भीतर जुड़ते हैं तो आपको एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 मैचों के लिए बैन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button