छत्तीसगढ़

पढ़ाने की बजाय मोबाइल में मशगूल थे शिक्षक: एक निलंबित, दूसरे को नोटिस…

बालोद । बालोद जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला सिर्री में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल चलाते हुए मिले, जबकि दूसरा शिक्षक बिना कारण बताए अनुपस्थित रहा। मामले को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 सितंबर को आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी स्कूल में मौजूद तो थे, लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाते पाए गए। उनके बारे में यह भी शिकायत मिली कि वे अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेते और अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। उनकी लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुंडरदेही में अटैच किया गया है।

ADs ADs

इसी दौरान सहायक शिक्षक (एलबी) अरमान बेग भी निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित थे, लेकिन कक्षा में पढ़ाने की बजाय मोबाइल चलाते मिले। इसे कर्तव्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button