छत्तीसगढ़

होटल-ढाबों से अवैध लकड़ी जब्त, तीन प्रकरण दर्ज

बोड़ला–चिल्फी–धवईपानी मार्ग पर हुई जांच, संचालकों को चेतावनी

कवर्धा । वनमंडल कवर्धा की टीम ने मंगलवार को बोड़ला–चिल्फी–धवईपानी मार्ग पर स्थित होटल एवं ढाबों में निरीक्षण अभियान चलाया। जांच के दौरान कुछ ढाबा संचालकों के यहां अवैध लकड़ी का उपयोग पाए जाने पर तीन प्रकरण दर्ज किए गए और लकड़ी जब्त की गई।

ADs ADs

वन विभाग ने बताया कि अधिकांश ढाबों में गिरी-पड़ी सूखी या बिक्री-अयोग्य लकड़ी का ही उपयोग पाया गया, जबकि तीन प्रतिष्ठानों में अवैध लकड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था।

तीन ढाबों पर कार्रवाई
जांच के दौरान पंजाबी काका ढाबा, ग्राम धवईपानी, संचालक सरदार जसविंदर सिंह के यहां से 2 चट्टा जलाऊ लकड़ी जब्त की गई। इस पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/09, 28.10.2025 दर्ज हुआ।

मुकेश ढाबा, ग्राम धवईपानी, संचालिका फूलबाई के यहां से मिश्रित प्रजाति की 28 नग बल्लियाँ मिलने पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/10 दर्ज किया गया।

राय ढाबा, संचालक गणेश राय के यहां से 1 चट्टा जलाऊ लकड़ी जब्त की गई, जिस पर पी.ओ.आर. क्रमांक 21614/11 अंकित किया गया।

भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि सभी ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में यदि किसी भी प्रतिष्ठान में अवैध लकड़ी का उपयोग पाया गया तो कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि वन संपदा की अवैध कटाई और उपयोग पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button