छत्तीसगढ़
आज मांडर बाढ़ प्रभावित के बीच पहुंचा मुस्लिम समाज



जगदलपुर। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद व उनकी टीम शेख यासीन, महफूजा खान,अनूप अवस्थी के साथ मांडर बाढ़ प्रभावित के बीच पेस्ट ब्रश तेल आलू प्याज बिस्किट ब्रेड साबुन शैंपू के साथ पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को जरूरी सामान देकर कहा कि जब कभी भी कोई चीज की जरूरत हो हो तो याद करें।

