देवपहरी वॉटरफॉल में फंसे दो युवक और तीन युवतियां, घंटों की मशक्कत के बाद निकले सुरक्षित

कोरबा। देवपहरी वॉटरफॉल में सोमवार की देर शाम यहां घूमने पहुंचे दो युवक और तीन युवतियां की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बीच धार में फंस गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और प्रशासन को सूचना मिल गई और तुरंत संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।सोमवार करीब चार बजे कोरबा जिले के दो युवक और तीन युवतियां देवपहरी वॉटरफॉल घूमने आए थे। इसी दौरान बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ा और देखते ही देखते पानी ने इन पांचों को चारों तरफ से घेर लिया। पानी का बहाव इतना तेज था कि निकलने का रास्ता नहीं बचा। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पानी के तेज बहाव और फिसलन के बीच राहत टीम ने काफी सतर्कता और सूझबूझ के साथ सभी युवाओं को एक-एक कर बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बड़ी दुर्घटना टल गई। जिला प्रशासन ने अपील की है कि भारी बारिश के इस मौसम में लोग ऐसे पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें जहां जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।


