अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर 19 दिसम्बर को

उत्तर बस्तर कांकेर, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 तथा अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के तहत आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के तत्वावधान में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन आगामी 19 दिसम्बर को चारामा विकासखण्ड के ग्राम आंवरी में किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त शिविर दोपहर 02 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग उपस्थित रहेंगे तथा अध्यक्षता भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण नरेटी सहित जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंथी नृत्य, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण तथा मुख्य वक्ताओं के द्वारा उद्बोधन भी दिया जाएगा।




