47 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने 14 फ़ीट ऊँची नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त

नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को दृढ़ता से अपने हृदय में बसाए हुए 47 बटालियन बीएसएफ, पाखंजुर, के जवानों ने भारी बारिश के बीच, वालेर नदी के उसपार, अति नक्सल प्रभावित थाना परतापुर के अंतर्गत गांव वाट्टेकल व परालमस्पी के दुर्गम घने जंगलों में स्थापित नक्सलियों के शहीद स्मारक को उखाड़कर नष्ट कर दिया !


श्री विजेंद्र नाथ गांगोली, कमांडेंट 47 बटालियन के निर्देश पर, भारी बारिश के बीच तथा दुर्गम वालेर नदी व नालों को पारकर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाने तथा गांव वाट्टेकल व आसपास के जंगलों में ऑपरेशन करने की योजना बनाई गई और उसी योजना के अनुसार दिनांक 12 जुलाई 2025 की रात्री को 47 बटालियन बीएसएफ के जवानों की विभिन्न टीमें आपॅरेशन के लिए रवाना हुई थी। ऑपरेशन पार्टी को गस्त के दौरान लगभग 12-14 फ़ीट ऊँची मृत नक्सली नागेश का स्मारक दिखा जिसे जवानों ने वहीँ उखाड़कर व गिराकर नष्ट कर दिया! ज्ञात हो नक्सल अपने मारे गए साथियों के सम्मान में जगह जगह स्मारक बनाकर उनकों याद करते हैं!
श्री विजेंद्र नाथ गंगोली, ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जबसे बीएसएफ के तैनाती हुई है उसके बाद से हमारा लगातार ये प्रयास रहा है कि यहां पर विकास को बढ़ावा के साथ साथ नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाए और इसके लिए 47 बटालियन बीएसएफ के जवान, दुर्गम अबूझमाड़ के जंगलो में ऑपरेशन चलाने से लेकर लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है और इसकी सराहना व समर्थन भी गांववालो से मिलता रहता है इसके साथ-साथ महोदय ने बताया कि हम आगे भी स्थानीय प्रशासन की मदद से लगातार ये प्रयासरत हैं कि हम नक्सलवाद को खत्म कर इस इलाके में शांति स्थापित करें!