युवा कांग्रेसाध्यक्ष उदयभानु चिब एक दिवसीय प्रवास पर कल रायपुर पहुंच रहे




रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब जी आगामी 6 तारीख को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे,राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर से युवा कांग्रेस के साथियों से भेट करने के उपरांत गिरौधपुरी स्थित मंदिर के दर्शन करेंगे उसके पश्चात बिलाईगढ़ में आयोजित “जाति जनगणना हेतु धन्यवाद राहुल जी”कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद महासमुंद में आयोजित युवा आक्रोश मशाल रैली में शामिल होंगे फिर वह नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यक्रम को लेकर रायपुर शहर जिला कांग्रेस भवन में रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वागत व कार्यक्रम की रूप रेखा तय की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI राष्ट्रीय सचिव श्री हनी बग्गा , जिला प्रभारी आदिल आलम खैरानी,जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, सहित प्रदेश पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।