खेल

टीम इंडिया की एतिहासिक जीत, चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से चटाई धूल

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया है। ये मुकाबला मैनटेस्टनर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना सकी। टीम इंडिया ने इस स्कोर को 4 विकेट खोलकर 17 ओवर में हासिल कर लिया।

ADs ADs ADs

टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लिश टीम को 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राधा यादव के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। जिसके बाद बल्लेबाजी में भारत के बल्लेबाजों ने संयम बरत कर स्कोर का पीछा किया।

बल्लेबाजी में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 24 रन बनाए। कप्तान हरपनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की इस जीत में भूमिका निभाई। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कुछ खास रहा। इस मैच के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पूराने इतिहास को बदलकर रख दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 2 से ज्यादा मैचों की द्वपक्षीय टी20 सीरीज को अपने नाम किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 बार टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। जहां पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

इस हिसाब से चौथे मुकाबले की ये टीम इंडिया के बेहद खास रही। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की महिलाओं ने पूराने इतिहास को पटल दिया। अब सबकी निगाहें आखिरी टेस्ट के उपर टिकी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर सीरीज को 4-1 करने पर होगी। इस वक्त हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 16 जुलाई से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button