छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस के 79 वें अवसर पर अशोका पाम मेडोस रायपुर में ध्वजारोहण हुआ

रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के 79 वें अवसर पर अशोका पाम मेडोस रायपुर में ध्वजारोहण् का कार्यक्रम हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया ! कालोनी के मुख्य द्वार से ध्वजारोहण स्थल तक प्रभात फेरी निकली गई ! ध्वजारोहण् श्री राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कॉलोनी वासी बाला राम वर्मा , संदीप तिवारी , भास्कर तिवारी , अशोक पटेल , दिलीप पांडे , मनीष ठाकुर , विकास गोयल , श्याम सरोज , सत्वशील एवं अन्य लोग उपस्थित रहे !

ADs ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button