
रायपुर। राजस्थान के प्रवासी मारवाड़ी समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का जन्मोत्सव। इस अवसर पर समाज के सभी लोग उपस्थित थे।जन्माष्टमी का पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को भी दिखाता है। भगवान कृष्ण ने जिस तरह से अपनी लीलाओं के माध्यम से अधर्म का नाश किया, वह हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। यह पर्व प्रेम, भक्ति और त्याग का प्रतीक है।


