टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट लिया

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। अब उन्होने इस लीग के लिए बड़ा फैसला कर लिया है। जी हां, आर. अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने साफ किया है कि अब वो आईपीएल नहीं खेलेगें, लेकिन दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग्स में हिस्सा लेते रहेंगे।



गौरतलब है कि पिछले साल 2024 में भारत के दिग्गज गेंदबाज आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहेंगे। वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला।
आर अश्विन ने हाल में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। इसके बाद अब ये बाद 27 अगस्त को सच साबित हो गई। उन्होने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि “आज मेरे लिए एक खास दिन है और एक खास शुरुआत भी। कहते हैं कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरु हो रहा है।”इसके आगे उन्होंने लिखा- “इतने साली की शानदार यादों और रिश्तो के लिए उन सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, और सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई का, जिन्होंने मुझे अब तक जो दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने लिए उत्सुक हूं।”
इस वक्त आर. अश्विन की उम्र 38 साल है। उन्होंने अब तक आईपीएल के कुल 220 मुकाबले खेले थे। इस दौरान अश्विन के नाम 187 विकेट हैं। वहीं, इस लीग में उनका औसत 30.22 का जबकि इकोनॉमी 7.2 की रही है। इसके अलावा अश्विन ने आईपीएल की कुल 217 पारियों में 833 रन बनाए हैं। आर अश्विन आईपीएल में कुल पांच टीमों के लिए मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स शामिल हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के उन्होंने बतौर कप्तान भी खेला है।
रविचंद्रन अश्विन के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला। अश्विन ने सीजन के 9 मुकाबलों में सिर्फ 7 विकेट ही लिए थे। वहीं, बल्लेबाजी में भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। बल्लेबाजी में अश्विन ने चेन्नई के लिए सिर्फ 33 रन बनाए।