जमाअत ए इस्लामी हिन्द रायपुर के द्वारा “अमन का पैग़ाम” मुहिम का समापन एवं हिन्दी दिवस की विशेष प्रस्तुति के साथ हुआ


रायपुर, 14 सितम्बर 2025।रायपुर शहर में “अमन का पैग़ाम” मुहिम का समापन हिन्दी दिवस के अवसर पर मरीन ड्राइव में भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी की। कार्यक्रम का प्रारम्भ यूनिट प्रेसीडेंट सुहैब अख़्तर साहब के स्वागत भाषण से हुआ। संचालन का दायित्व श्री यूसुफ़ ख़ान तथा हाफ़िज़ अब्दुल अहद फ़लाही ने निभाया।मुख्य विषय “अमन का पैग़ाम” के अंतर्गत आयोजित पब्लिक ओपन सेशन में श्रोताओं को हिन्दी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिला। उपस्थित प्रतिभागियों ने दो-दो मिनट में अपने विचार व्यक्त कर हिन्दी की महत्ता और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला।प्रश्नोत्तर सत्र में मीडिया इंचार्ज श्रीमती नुजहत आबिदा, यूनिट प्रेसीडेंट श्रीमती मुजाहिदा नाहिद तथा CIO प्रेसीडेंट निख़त नाज़ ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई और श्रोताओं से संवाद किया।कार्यक्रम के अंत में सईद अहमद साहब ने समापन भाषण दिया और अमन, एकता व भाईचारे का संदेश सभी उपस्थित जनों तक पहुँचाया और बताया कि सम्पूर्ण मानव एक ही माता -पिता की संतान हैं भाषा हमारे बीच बाधक नही बनना चाहिए।इस अवसर पर आयोजकों ने रायपुर शहरवासियों का विशेष आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से शांति, सद्भावना और हिन्दी भाषा की गरिमा को आगे बढ़ाया जाता रहे।जमात इस्लामी महिला विंग स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया

