छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सप्तमी और महाअष्टमी को 100 से ज्यादा स्थानों पर दुर्गा पूजा में हुए शामिल, (हजारों लोगों से किया मुलाकात)

ADs ADs

बिलासपुर। जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, सचिव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़, मार्गदर्शक – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक – 3 बिलासपुर, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर बिलासपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर दौरे पर है, इस दौरान उन्होंने सप्तमी एवं महाअष्टमी के दौरान बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा, बिल्हा मस्तूरी विधानसभा के 100 से ज्यादा स्थानो /ग्राम महमंद, मानिकपुर, ढेका, कोरमी, बसिया, लिमतरी, धूमाँ सिलपहरी, पौंडी, फदहा, मगरउछला, बननाकडीह आदि कई ग्रामों में जाकर 100 से ज्यादा दुर्गा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा की आरती में भाग लिया एवं हजारों लोगों से मुलाकात किया, प्रत्येक ग्राम में श्री त्रिलोक श्रीवास, सहयोगियों का पुष्पहार आतिशबाजी एवं माता की चुनरी पहनi कर स्वागत किया गया, इस दौरान श्री त्रिलोक चन्द्र श्रीवास के साथ नंदकिशोर वर्मा पंडित जितेंद्र विष्णु साहू केशव पांडे विनय यादव मुन्ना श्रीवास हरबंस आई एम शर्मा जीतू चरण सिंह राज सोम गेंदले विजय तिवारी विनय यादव पथ किशन छोटे लाल यादव विकास यादव कमल यादव टीकाराम यादव हेमंत कौशिक विनय यादव गोपी यादव विकास साहू यादव सनी यादव गोलू साहू राजेश रजक लक्ष्मण यादव किशोर यादव सुमित यादव लवकुश छवि श्रीवास सहित हजारों लोग उपस्थित थे ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button