News
विश्व णमोकार दिवस मनाया गया
रायपुर: विश्व णमोकार दिवस पर अमलतास केसल, कचना स्थित श्री मुनिसुब्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अखंड णमोकार मंत्र का जाप रविवार 21, 12 , 2025 को प्रातः8:40बजे से प्रारंभ किया गया। यूं तो जैन धर्म के हर प्राणी के मन में नमोकर विद्यमान है क्योंकि यही वह मंत्र है जिसे 84 लाख मंत्रों का राजा कहा जाता है इसके लिए कोई विशेष दिवस नहीं होता परन्तु संसार में रहने वाले हर प्राणी को णमोकार की महिमा का गुणगान करने के लिए आज के दिवस को मनाया जाता है जिसमें जैन समाज के नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, उपरोक्त जानकारी मंदिर के अध्यक्ष हिमांशु जैन ने दी।




