छत्तीसगढ़

अदाणी फाउंडेशन ने जीता चक्रधर समारोह कबड्डी फाइनल

रायगढ़, 5 सितम्बर, 2025: 40वें चक्रधर समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महिला और पुरुष वर्ग की कुल 20 टीमों ने भाग लिया। राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

ADs ADs

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अदाणी फाउंडेशन द्व्रारा प्रशिक्षित खिलाड़ि और जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अदाणी फाउंडेशन की टीम ने 29-19 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की। अदाणी फाउंडेशन की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

अदाणी पावर लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा पिछले तीन वर्षों से स्थानीय खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिकाओं को निःशुल्क कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल के तहत अदाणी फाउंडेशन ने कई होनहार बालिकाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने और पहचान बनाने का अवसर दिया है। पिछले साल की प्रतियोगिता में अदाणी फाउंडेशन की टीम उपविजेता रही थी और इस साल फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है और चक्रधर समारोह में कबड्डी का आयोजन इस खेल की जीवंतता को बनाए रखने का प्रयास है। अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास कबड्डी खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सराहनीय कदम है। फाउंडेशन की यह उपलब्धि न केवल खेल के लिए बल्कि सामाजिक स्तर पर भी महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बाघवा, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम सहित खेल से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे। अदाणी फाउंडेशन की टीम के कोच श्री प्रेम नायक, रतिराम सिदार, परमेश्वर बिश्वाल, परमेश्वर गुप्ता का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में अदाणी फाउंडेशन की भूमिका सिदार को बेस्ट आल राउंडर का पुरस्कार मिला, जो उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अदाणी पावर लिमिटेड द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों और कोच का सम्मान किया गया। श्री शशधरा दास और श्री अजित राय ने विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा परिधीय 10 ग्रामों के 50 स्कूली छात्राओं को बेहतरीन कोच द्वारा कबड्डी खेल में प्रशिक्षित किया जा रहा है। टीम की सदस्य बीना सिदार ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम से स्थानीय खेल और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और बड़े मंच पर प्रदर्शन कर पहचान बनाने का अवसर मिल रहा है। अदाणी फाउंडेशन के निरंतर मार्गदर्शन और प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। फाउंडेशन की इस पहल से न केवल खेल को बढ़ावा मिला है बल्कि स्थानीय समुदाय में खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button